बिहार में नेशनल डिजिटल हेल्थ कार्ड बनना शुरू, पटना में डॉ. रजनीश कांत के क्लीनिक में पंकज रंजन का बना पहला कार्ड

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। डिजिटल इंडिया स्कीम के तहत भारत सरकार का नेशनल डिजिटल हेल्थ कार्ड बनना बिहार में भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को पटना में डॉ. रजनीश कांत के क्लीनिक में पहला हेल्थ कार्ड बना। कोरोना काल में अपनी सभी रिपोर्ट साथ ले जाना संभव नहीं हो रहा था । इस बात को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार की ओर से डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड शुरू किये गये हैं। इस कार्ड में पेशेंट का संपूर्ण डाटा उपलब्ध होगा, जिसकी सहायता से डॉक्टर पेशेंट की पूरी हिस्ट्री देख पाएंगे। बिहार का पहला डिजिटल हेल्थ कार्ड पटना के पंकज रंजन का बना।

पंकज रंजन ने बताया कि इस कार्ड में स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार की डाटा फीड किया गया है। इस हेल्थ कार्ड की मदद से अब आप डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले सकते हैं, निर्धारित दवा का ऑर्डर दे सकते हैं। मेडिकल टेस्ट के आदेश दे सकते हैं, वे कब और कहां किए गए थे, हर विवरण आपके स्वास्थ्य प्रोफ़ाइल में उपलब्ध होगा। आपको बता दें भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हेल्थटेक स्टार्टअप-EMBEBO-Medicine Beyond Borders द्वारा तकनीकी सहायता प्रदान की जा रही है।

 

Share This Article