बिहार में फिर गरजेगा बादल, इन शहरों में तेज बारिश के पूर्वानुमान, लोगों को सुरक्षित रहने की हिदायत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के कई जिलों में फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि गुरुवार से पूर्वी हवा चलने से पटना समेत प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व एवं उत्तर-पूर्व के अलग-अलग भागों में मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने और बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

वहीं 25 फरवरी को भी दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व के अलग-अलग भागों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, बारिश के बाद से प्रदेश के तापमान में वृद्धि होगी। उम्‍मीद है कि अगले हफ्ते से बिहार के ज्‍यादातर हिस्‍सों में ठंड का असर खत्‍म होने लग जाएगा। इसके साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी गई है।

बता दें कि कल के तापमान के हिसाब से 9.7 डिग्री सेल्सियस के साथ गया व औरंगाबाद प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। जिसके अलावा पटना का न्यूनतम तापमान11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं शेखपुरा 27.7 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। अब फिर से पटना समेत अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Share This Article