बिहार में फिर शराबबंदी कानून पर सवाल, 11 लोगों की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप, 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराब बंदी कानून की फिर एक बार किरकिरी हो रही है। बता दें कि छपरा में 11 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन के बीच हड़कंप हो गया। बता दें कि इस मामले में पुलिस 100 से अधिक लोगों को हिरासत में ले चुकी है। इस मामले में अभी भी छापेमारी की जा रही है।

प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी इस तरह की घटना सामने आने से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। छपरा के मकेर और भेल्दी में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है। 25 के करीब बीमार लोगों का इलाज जारी है। छपरा में कुल 11 लोगों की मौत हुई है, लेकिन सारण के कलेक्टमर राजेश मीणा ने 10 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है।

सारण के पुलिस अधीक्षकर संतोष कुमार ने बताया कि पारंपरिक तौर पर सावन की आखिरी सप्ताह में खास पूजा की जाती है और लोग इस पूजा के बाद शराब का सेवन करते हैं। गांववालो ने इसी परंपरा के तहत पहले पूजा की और फिर शराब का सेवन किया। इसके बाद लोगों की हालत बिगड़ने लगी थी और 10 लोगो की मौत हो गई।

Share This Article