बिहार में फिर से टल सकता है पंचायत चुनाव, आयोग जिलाधिकारियों से लेगी फिड बैक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क| बिहार में पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर फिर से संसय जारी हो गया है| राज्ये चुनाव आयोग सितंबर से नवम्बर के बीच चुनाव करवाना चाह रही है, लेकिन बिहार में आई भीषण बाढ़ के कारण ये संभव होता नहीं दिख रहा है| बिहार के 17 जिले बाढ़ से पूरी तरह से प्रभावित हैं| मिली जानकारी के अनुसार राज्य चुनाव आयोग कोई भी फैसला लेने से पहले राज्य के सभी जिलाधिकारियों से बाढ़ पर फिड बेक लेना चाह रही है| आपको बता दें कि राज्‍य निर्वाचन आयोग ने जिलो से आई रिपोर्ट के आधार पर 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। आयोग शुरुआती चरणों के चुनाव की तारीखों में भले ही फेरबदल कर दे, लेकिन चुनावी प्रक्रिया को नवंबर तक खत्‍म करने की पूरी कोशिश करेगी|

पिछले दिनों बिहार में 10 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव की तिथियों को लेकर एक गैरआधिकारिक सूचना भी सामने आई, जिसमें 20 सितंबर से 25 नवंबर तक मतदान कराने की बात सामने आई थी। हालांकि, कोई भी आधिकारिक सूचना राज्‍य निर्वाचन आयोग ही जारी करता है। आयोग की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस से पहले चुनाव की तिथि लीक होने को लेकर तमाम चर्चाएं भी पिछले हफ्ते काफी चर्चे में थी| इसके बाद भी अनुमान लगाया जा रहा था कि आयोग इन तिथियों को पुनर्व्‍यवस्थित कर सकता है।

Share This Article