बिहार में बंदूक की नोंक पर ज्लेलरी शॉप में दस लाख की लूट, 6 बदमाशों ने मचाया तांडव, एक को मारी गोली, दुकानदार-ग्राहकों से की मारपीट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही। जहां रविवार को चोरों ने सोने के दुकान में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक माझा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित एक ज्वेलरी से 10 लाख की लूट हुई है। बताया जा रहा कि छह नकाबपोश लोगों ने दुकान में घुसकर हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट की है। इतना ही नहीं बदमाशों ने एक को गोली भी मारी है।

जिसे इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। वह फौरन मौके पर पहुंचे और पड़ताल कर रहे। घटना मनषा ज्वेलर्स दुकान में हुई है। तीन बाइक पर 6 की संख्या में पहुंचे नकाब व हेलमेट पहने बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए हाथों में पिस्टल लेकर दुकान पर धावा बोल दिया। उन्होंने दुकानदार और ग्राहकों से मारपीट भी की।

जिसके बाद उनमें से दो बदमाशों ने गया सोनी व उसके स्टाफ के कनपटी पर हथियार तान दिया। बदमाशों ने सभी को कहा- साइलेंट हो जाओ। इस दौरान दो बदमाश दुकान के बाहर खड़े थे। वहीं, दो बदमाशों ने एक झोले में सोने-चांदी के गहनों को भर लिया। फिर सभी फरार हो इसके बाद दुकानदार ने बाहर शोर मचाना शुरू कर दिया। वहीं भागने के क्रम में उन्होंने एक को गोली मार दी। जिसे गोरखपुर रेफर किया गया है।

Share This Article