बिहार में बनने वाली कई सड़कों के प्रस्ताव को गृह मंत्रालय की हरि झंडी, नितिन नवीन बोले- विस्‍तृत परियोजना 1 महीने में भेजना है

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गृह मंत्रालय ने पथ निर्माण विभाग, बिहार द्वारा वामपंथ, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सड़क एवं पुलों के निर्माण से संबंधित प्रस्‍ताव पर कुल रू० 173 करोड़ की राशि से निर्मित होने वाली 20 पथों एवं पुलों पर सहमति व्‍यक्‍त की है।

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जानकारी देते हुए बताया कि गृह मंत्रालय ने पूर्व में समर्पित प्रस्‍ताव पर मुहर लगाते हुए 156 कि०मी० की कुल लम्‍बाई के 29 पथों पर सहमति व्‍यक्‍त की। इसमें से कुछ सड़क सुरक्षा की दृष्टि से महत्‍वपूर्ण है, जो मुल प्रस्‍ताव में नहीं थी। इन पथों के विस्‍तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार कर एक महीने के अन्‍दर गृह मंत्रालय भेजा जाना हैा इन सभी पथों का निर्माण मार्च 2023 तक पूर्ण करा लिया जाना है।

उन्होंने बताया कि गया जिले में 44 कि०मी० सड़क का निर्माण रू०48.2 करोड़ की राशि से किया जाना है, जिसमें बॉंके बाजार, डुमरिया इमामगंज और बाराचटटी प्रखण्‍ड  के पथ शामिल है। औरंगाबाद में मदनपुर और देव प्रखण्‍ड में 75;2 करोड़ की राशि से 70.30 कि०मी० पथ का निर्माण कराया जाना है। जमुई जिले में बरहट, लक्ष्‍मीपुर और चानन में रू० 49.4 करोड़ की राशि से 42.00 कि०मी० लम्‍बे सड़क का निर्माण किया जायेगा।

Share This Article