बिहार में बैंक और ज्वेलरी दुकान के बाद अपराधियों के निशाने पर बालू घाट, हथियार से लैस बदमाशों ने डाला डाका, लूट लिया लाखों

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार में बैंक और ज्वेलरी दुकान के बाद अपराधियों के निशाने पर बालू घाट आ गया है। बालू घाटों पर रोजाना लाखों रूपए का कैश ट्रांजेक्शन होता है। भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के काजी चौक खंडल बालू घाट पर हथियार बंद अपराधियों ने लूटपाट की। घटना के दौरान दो लोगों को गोली मार दी।

 

 

उनका इलाज आरा के निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना तब हुई जब, बालू घाट पर कर्मचारी ट्रक में लोडिंग कर रहे थे। तभी आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

 

 

बालू घाट पर लूट के सीसीटीवी में दिखा रहा है कि हाथ में राइफल और पिस्तौल लिए हुए अपराधी बालू घाट कंपनी के कार्यालय में घुसे हैं। वहां से दो बक्से और बैग में भरे नोट लूट रहे हैं। प्रिंटर और लैपटॉप लेकर फरार हो गए। इस दौरान उन लोगों ने जमकर फायरिंग की।

 

 

सीसीटीवी फुटेज में बालू घाट पर कार्यालय के बाहर एक कार खड़ी दिखाई दे रही है। हाथ में हथियार लेकर अपराधी फायरिंग कर रहे हैं। कार्यालय के अंदर राइफल ताने अपराधी लूटपाट कर रहे हैं। उसके बाद अपराधी आराम से फरार हो जाते हैं।

 

 

भोजपुर में बालू घाट पर लूटपाट के दौरान बदमाशों ने 20 राउंड फायरिंग की। संदेश थाना क्षेत्र के काजी चौक गांव स्थित 18 (बी) बालू घाट की घटना है। बताया गया कि छह नकाबपोश अपराधी बालू घाट में घुसे और आते ही फायरिंग शुरू कर दिए। दो के हाथ में राइफल और एक के हाथ में डंडा था। हथियारबंद अपराधी लगातार फायरिंग करते रहे। दो स्टील का बक्सा, प्रिंटर, लैपटॉप और बैग को लूटकर वहां से भाग गए।

 

 

जख्मियों में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव वार्ड नंबर-6 निवासी प्रेम कुमार सिंह के 20 वर्षीय बेटे सोनू कुमार और संदेश थाना क्षेत्र के सरैया गांव वार्ड नंबर-7 निवासी चंदेश्वर साह के 27 वर्षीय बेटे मुकेश कुमार गुप्ता शामिल हैं। इसमें सोनू कुमार की सिर और मुकेश कुमार को दाहिने कंधा, बाएं पैर में गोली का छर्रा लगा है। दोनों बालू घाट पर गाड़ी लोडिंग का काम करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस ने घटनास्थल से जिंदा कारतूस और खोखा भी बरामद किया है।

 

 

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि संदेश थाना अंतर्गत काजीचक में एक बालू घाट के काउंटर पर 4-5 अपराधी के द्वारा लूट पाट की कोशिश के दौरान गोली चला दी गई। जिससे वहा सोनू कुमार को सर के पास गोली लगी और मुकेश नामक युवक को पैर में छरा लगने से घायल हो गया। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य शामिल अभियुक्तों की पहचान करके गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। पुलिस इस मामले त्वरित कार्रवाई कर रही है।

 

 

घायल मुकेश कुमार ने बताया कि वो लोग बालू घाट पर गाड़ी में बालू लोड कर उसका चालान कटवा रहे थे। छह हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और उनकी कनपटी पर राइफल सटा दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी गई। फिर सभी अपराधी बालू घाट पर बने कमरे में घुस गए और करीब 20 राउंड फायरिंग की। कमरे में रहे उसके एक दोस्त को भी गोली मार दी।

 

 

अपराधियों ने लैपटॉप, प्रिंटर, एक कला रंग का बैग और दो स्टील के बक्से लूट लिए। घटना के संदर्भ में सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article