NEWSPR डेस्क। अग्नीपथ योजना के विरोध में अभ्यर्थियों का जिले भर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। जिले के विभिन्न जगहों पर उग्र प्रदर्शनकारी सरकारी संपत्तियों को क्षति पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में नकाबपोश दर्जनों लोगों ने धरहरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म और केबिन सहित पूरे प्लेटफार्म में हंगामा करते हुए स्टेशन में जमकर तोड़फोड़ करते हुए उत्पात मचाया।
उपद्रवियों ने यात्रियों के बैठने के लिए लगाए गए कुर्सी मेज को भी नहीं बख्शा। इतना से ही उनका मन नहीं भरा तो स्टेशन के प्लेटफार्म पर बने यात्री सेठ पर भी अपना गुस्सा उतार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन दिखाया। उपद्रवियों ने वहां पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अग्नीपथ योजना को वापस सेना बहाली को पहले जैसा ही रखने का मांग किया। उन लोगों ने बताया कि 4 साल के बाद उनके हाथ में कुछ नहीं बचेगा बाकी जीवन का कष्ट में होकर गुजरेगा ऐसे में सरकार की यह जो घोषणा है यह जो योजना है इस योजना से जो भी युवा 4 साल के बाद बेरोजगार हो जाएंगे।
वहीं जमालपुर रेल स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आए यात्रियों को जब पता चला कि आज जमालपुर हो कर गुजरने वाली या जमालपुर से चलने वाली सारी ट्रेन या कैंसिल हैं या अन्य स्टेशनों पर घंटों पहले से रुकीं हुई है। जिसको लेकर यात्री काफी परेशान हो गए। ट्रेनों की सही जानकारी लेने के लिए इधर उधर भटकते दिखे। हालांकि रेलवे ने स्टेशन पर ट्रेनों की जानकारी और अन्य जनकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी कर स्टेशन पर जानकारी के लिए कंट्रोल रूम भी खोल रखा है।
फिर भी यात्रियों की परेशानी इससे कम होती नहीं दिख रही है। कोई अपनी बेटी का छेका देने के लिए साहेबगंज जा रहा था तो कोई शादी के पूरे साजो सामान के साथ इटारसी के लिए रवाना हो रहा था। ट्रेन के रद्द और कैंसिल होने से परिवारवालों को काफी मानसिक और आर्थिक परेशानी का सामान करना पड़ रहा है। अपनी बेटी का रोका करने खगड़िया निवासी आनंद कुमार साहनी ने बताया कि वे गंगा पुल से बाय रोड जमालपुर स्टेशन पहुंचे थे और यहां से ट्रेन पकड़ कर साहेबगंज जाते।
जहां आज बेटी के लिए चुने हुए वर का रोकने वाली रस्म अदायगी करते। पर यहां सभी ट्रेन या तो रद्द है या उसे आज कैंसिल कर दिया गया है। वहीं शर्मा परिवार का भी वही हाल था जो आज शादी में इटारसी जा रहे थे। यात्रियों ने बताया की स्टेशन पर केवल ट्रेन के कैंसल होने की सूचना चल रही पर कब चालू होगा ये नहीं बताया जा रहा ।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट