NEWSPR डेस्क। बिहार में रविवार को तेज आंधी, बारिश और वज्रपात से आठ जिलों में 16 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जिसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना जतायी है। इसके साथ ही उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए की राशि मुआवजे के तौर पर देने की बात कही है। बता दें कि बिहार में वज्रपात से कई लोग अपनी जान गवा देते। जिसे लेकर प्रशासन की ओर से घरों में रहने का अलर्ट भी जारी किया जाता है।
वहीं 19 जून को आंधी तथा वज्रपात से भागलपुर में 6, वैशाली में 3, खगड़िया में 2, कटिहार में 1, सहरसा में 1, मधेपुरा में 1, बांका में 2 और मुंगेर में 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई। सभी लोग खेत में या घर के काम से बाहर निकले थे। जिस दौरान ही ये हादसा हो गय़ा। बता दें कि मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें तथा वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।