बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर BJP की पैतरेबाजी शुरू, सुशांत की मौत को बनाया चुनावी मुद्दा

Sanjeev Shrivastava

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे बिहार की सियासत काफी गर्म होती जा रही है. ऐसे में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत का मामला भी बिहार चुनाव का मुद्दा बनते जा रहा है. दरअसल बिहार चुनाव में जनता को लुभाने के लिए पार्टियां तरह-तरह के हत्कंडे अपनाते हुए नजर आ रही है. ऐसे में बीजेपी ने सुशांत सिंह का मामला उठाया है.

बता दें, बीजेपी दफ्तर से लेकर कार, रिक्शा, ठेले पर सुशांत का स्टिकर छाया हुआ है। बिहार बीजेपी के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वरुण का कहना है बिहार में बीजेपी ने 30 हजार स्टिकर और 30 हजार मास्क भी बनवाए थे, जिसे बांटा गया है। सुशांत को न्याय दिलाने के लिए बीजेपी ने अभियान छेड़ा हुआ है।

बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पैतरेबाजी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बीजेपी ने दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को चुनावी मुद्दा बनाने की रणनीति तैयार की है। शायद यही वजह है कि बीजेपी में कला संस्कृति प्रकोष्ठ के बिहार संयोजक वरुण कुमार सिंह ने सुशांत सिंह की तस्वीर साझा करते हुए कहा है कि ना भूले हैं, ना भूलने देंगे। तस्वीर के ऊपर जस्टिस फॉर सुशांत लिखा है।

Share This Article