बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख जारी हो चुकी है। इसके साथ-साथ राज्य में विधान परिषद चुनाव का भी बिगुल बज गया है आपको बता दें बिहार के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव आयोग में तारीखों की घोषणा कर दी है। विधान परिषद के लिए मतदान की तारीख 22 अक्टूबर को तय की गई है। बिहार में 4 शिक्षक और 4 स्नातक विधान परिषद सीटों के लिए 28 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 5 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे, और 6 अक्टूबर को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी। 8 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे। विधान परिषद की 8 सीटों पर 22 अक्टूबर को वोटिंग की जाएगी। मतदान का समय सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक की तय की गई है
बिहार में विधान सभा का चुनाव तीन चरण में होगा
पहले चरण 28 अक्टूबर को 16 जिला की 71 सीटों पर मतदान होगा वही दूसरा चरण 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान होगा तीसरा और आखरी चरण में 78 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 10ल नवंबर को जारी की जाएगी।