बिहार में शराबबंदी के बाद सूखा नशे की बढ़ी मांग,एक नशे के सौदागर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Patna Desk

बिहार में शराबबंदी के बाद सूखा नशे की मांग बढ़ गई है। अब बच्चे से लेकर युवाओं में इस नशे का लत अब जोड़ो से बढ़ता जा रहा है। साथ ही इस नशे की जद में महिलाएं भी सम्मिलित हो रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला पटना से है जहां कदमकुआं थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर रोड नंबर एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम छोटू कुमार बताया जा रहा है।

जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में देशी, विदेशी अवैध शराब, 490 ग्राम गांजा, 765 वायल नशे का इंजेक्शन और 40 हजार कैश बरामद किया है। वही गिरफ्तार युवक छोटू कुमार को एनडीपीएस एक्ट सहित मद्य निषेध की धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है। एक तरह से देखा जाए तो हाल के कुछ वर्षों में बिहार सहित राजधानी पटना में भी सुख नशे के कारोबार के साथ-साथ अवैध शराब कारोबारी काफी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। दरअसल सूखे नशे के युवा पीढ़ी इसके जद में आसानी से आ जाते है।जिसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।

विक्रांत कि रिपोर्ट

Share This Article