NEWSPR डेस्क। बिहार में शराब माफिया को लेकर बिहार सरकार हवा से हमला बोलने को तैयार है। बता दें कि अब ड्रोन के बाद हेलीकॉप्टर से शराब अड्डे और अवैध कार्यों की सफाई हो रही है। शराब की तलाशी गंगा के इलाकों में हेलीकॉप्टर से हो रही। शराब का जहां पर उत्पादन किया जा रहे हैं, उन्हें लाखों की एरियल मॉनिटरिंग की गई है।
बता दें कि कुछ दिन पहले से ही बिहार में ड्रोन से शराब कारोबारियों पर नजर रखकर उनके ठिकानों को ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई की जा रही थी। ड्रोन से कामयाबी मिलते देख नीतीश सरकार ने इस काम में अब हेलीकॉप्टर की सेवा लेने का फैसला लिया है। चार सीटर हेलिकॉप्टर को इस काम में लगा दिया गया है।
मद्य निषेध विभाग ने शराबबंदी की सूचना इकट्ठा करने के लिए चार सीटर हेलीकॉप्टर मंगाया है। आज से उस हेलीकॉप्टर को शराब खोजने के काम में लगा दिया गया है। आज हेलीकॉप्टर में मद्य निषेध विभाग के अधिकारी सवार होकर उड़ान भरे और शराब तैयार होने वाली जगहों की खोज की। इस हेलीकॉप्टर से गंगा नदी में बक्सर से कटिहार तक निरंतर सर्विलान्स और मॉनिटरिंग की जाएगी। इस अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर के साथ अनमैन्ड हेलीकॉप्टर ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। जिससे स्पॉट डिटेक्शन करने के बाद उत्पाद और पुलिस की टीम तुरत रेड करके भट्टियों को ध्वस्त कर सकती है।