बिहार में 13 जगह पर बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज अस्पताल जल्द और बढ़ेगी संख्या -मंगल पाण्डे

Patna Desk

पटना – स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बयान सामने आया जिसमें उन्होंने बताया कि बिहार की स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। केंद्र सरकार का भी मिल रहा है सहयोग। बिहार में अभी 22 मेडिकल कॉलज और अस्पताल हैं। इसके अलावे 13 जगहों पर नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाए जा रहे हैं। तीन से चार साल में कुल 36 मेडिकल कॉलेज होंगे।

मुजफ्फरपुर के एस0के0एम0सी0एच0, दरभंगा के डी0एम0सी0एच0, भागलपुर के जे0एल0एन0एम0सी0एच0 और गया के ए0एन0एम0सी0एच0 के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में इसी साल अगस्त के अंत तक बेहतर इलाज की सुविधा शुरू होगी। सुदूर इलाकों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं का सुधार हो रहा है। जांच से इलाज तक की पूरी व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है ।

Share This Article