NEWSPR डेस्क। बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के आकंड़े ज्यादा देखने को मिले हैं। सूबे में कुल 469 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये गए। वहीं पटना में सबसे ज्यादा 189 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जहां एम्स में 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। हालांकि कल की बात करें तो कुल 36 लोगों ने पटना में कोरोना को हराया है। इसके अलावा 2 लोगों की मौत भी हुई है।
वहीं अन्य राज्यों की बात करें तो सुपौल में 20, गया व मुंगेर में 13-13, समस्तीपुर व सीतामढ़ी में 11-11 अररिया में 15, मुजफ्फरपुर में 30, भागलपुर में 25, सहरसा में 22 मरीजों में कोरोना की पुष्टी हुई है। वहीं बेगूसराय व मधुबनी में आठ, नालंदा और दरभंगा में सात, वहीं जमुई और सारण में छह मरीज मिले। इसके अलावा औरंगाबाद व सीवान में पांच-पांच, वैशाली व पश्चिम चंपारण में चार, भोजपुर, पूर्णिया, शेखपुरा, जहानाबाद व मधेपुरा में तीन-तीन, लखीसराय व गोपालगंज में दो और पूर्वी चंपारण में एक संक्रमित मिले।
वहीं पटना में कुल एक्टिव मरीज की संख्या 1123 है। ज्यादा मरीज एम्स और पीएमसीएच में भर्ती हैं। राज्य में कुल 2350 मरीज एक्टिव हैं। लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना के आंकड़े में कभी गिरावट तो कभी बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं पूरे देश में कोरोना के कुल 21,566 मामले सामने आए हैं।