बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 345 केसेस, कोविड आकड़ों में आ रही कमी, सावधानी फिर भी जरूरी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 345 नए मामले सामने आए हैं। जहां पटना में कल 129 पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं सहरसा में 15, जहानाबाद में 12, रोहतास में 11, दरभंगा, सारण में नौ-नौ लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। हालांकि कोरोना से किसी के भी मौत की पुष्टि नहीं की गई है।

बता दें कि बिहार में विगत 24 घंटों में 1,09,576 लोगों की जांच हुई। अब तक कुल 8,26,346 मरीज ठीक हुए। वर्तमान में बिहार में कोविड के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2253 है। वहीं, मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.27 है। प्रदेश में वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 0.31 प्रतिशत है। राज्य में अब सक्रिय केस 2253 हैं। लोगों को फिर भी सावधानी बरतने की जरूरत है। राज्य में केसेस में उतार-चढ़ाव हो रहे। कभी कोविड को ज्यादा तो कभी कम केसेस सामने आते।

Share This Article