बिहार मे एक बार फिर हो सकता है कोरोना विस्फोट, जापान समेत 12 देशों से आएंगे लोग।

Patna Desk

NewsPRLive-दुनिया की कई देशो मे कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है।इसे लेकर के कई देशों में अलर्ट जारी किया गया है।

इधर गया में दिसंबर लास्ट में होने वाले कार्यक्रम में जापान समेत 12 देशों से लोग शामिल होंगे।अनुमान ये लगाया जा रहा है कि इस आयोजन में 60 हजार से भी अधिक लोग पहुंचेंगे। वही इस वक्त अगर जापान की स्थिति को देखा जाए तो जापान में हर दिन डेढ़ लाख से भी अधिक मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में कोरोना विस्फोट का डर बना हुआ है।

इसे लेकर के गया जिले में सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं। इसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। वही गया एयरपोर्ट पर 3 लेयर मे सुरक्षा और जांच के इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम को लेकर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन जारी की गई है।

वही कोरोनावायरस को लेकर के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि हम कोरोना को लेकर पूरी तरह से तैयार है।कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं,पर हमारी तैयारी पूरी है अगर पूरे देश को देखा जाए तो पूरे देश में करीब 6 लाख टेस्ट हुए तो वहीं बिहार में अकेले 8 लाख से अधिक लोगों के टेस्ट हुए है।

Share This Article