बिहार का अति पिछड़ा समाज एनडीए के साथ है या विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. साथ यह तो चुनाव के वक्त पता चलेगा पर राजद अभी से ही इस समाज को अपने पक्ष में करने के लिए प्रयासरत है और इसी को लेकर आज मोतिहारी में राजद, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की जिला कार्यसमिति का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें इस प्रकोष्ठ के तहत विभिन्न कार्यकर्ताओं को नई नई जिम्मेदारी दी गई ।
कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यालय में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवलाल सहनी के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मुंशी ठाकुर , जिलाध्यक्ष मनोज यादव , विधायक शशि सिंह ,सहित अन्य नेता मौजूद हुए । साथ ही इस कार्यक्रम में जिले भर से काफी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवलाल साहनी के द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान बुके देकर और अंगवस्त्र देकर किया गया।
वही अध्यक्षता कर रहे शिवलाल सहनी ने कहा कि अति पिछड़ा समाज हमेशा से राजद के साथ रहा है और इस समाज को एकत्रित करने के लिए बिहार स्तर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे इस समाज के लोगो के साथ माछ भात का भोज होगा और आगामी चुनाव को लेकर एक निर्णय लिया जाएगा ।