बिहार राज्य महिला आयोग की चार सदस्यीय टीम विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक।

Patna Desk

 

बिहार में महिलाओं की समस्या के निपटारा के लिए बिहार राज्य महिला आयोग बहुत ही गंभीर है जल्द से जल्द उनके मामले को निपटारे के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए जाते हैं। यह बातें बिहार राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष अश्वमेघ देवी समेत चार सदस्यीय सदस्यीय महिला टीम के साथ दो दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि महिला उत्प्रीरण से संबंधित बिहार में 10000 से अधिक केस लंबित है जिसमें मुजफ्फरपुर में 340 केस लंबित है सभी मामलों का कैंप लगाकर निपटारा किया जा रहा है इसमें ज्यादातर मामले जमीनी विवाद घरेलू विवाद से जुड़े हुए हैं.

उन्होंने पीड़ित महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि सभी थानों में महिला हेल्पलाइन खुला हुआ है अगर वहां भी समाधान नहीं होता है तो पटना स्थित राज्य महिला आयोग में आकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

Share This Article