बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ का चार दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन।

Patna Desk

 

बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ पटना के आह्रवान पर चलाये जा रहे काली पट्टी बाधकर विरोध प्रकट करने का चार दिवसीय कार्यक्रम शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इसकी जानकारी देते हुए जिला कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि कैमूर जिला अंतर्गत स्थित व्यवहार न्यायालय भभुआ एवं अनुमंडलीय न्यायालय मोहनिया के सभी कर्मचारी दिनांक एक से चार फरवरी तक राज्य सरकार के रवैये के विरोध में काली पट्टी लगाकर सरकार के प्रति नाराजगी दरशाते हुए अपना कार्य करते रहे। न्ययालय परिसर में सभी कर्मचारियों ने अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए कहा कि हम सभी लोग संघ के प्रति समर्पित है तथा संघ के निर्देश पर जीने मरने के तैयार है।

सभी सदस्यों ने एकमत से कहा कि यदि राज्य सरकार हमलागों के मांगों को निराकरण नहीं करती है तो राज्य संघ के निर्देश पर आगे सांकेतिक एवं अनिश्चित कालीन हड़ताल भी किया जायगा। जिला न्यायालय संघ के सचिव राजीव रंजन ने कर्मचारियों को काली पट्टी अभियान को सफल बनाने के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया। मौके पर राज्य संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय, प्राणनाथ, प्रेमचंद्र सिंह, मो सन्नाद, अदनान आलम, अमरदीप, सुधीर दूबे, सन्नी कुमार समेत कई मौजूद रहें।

Share This Article