बिहार रिमांड होम की पोल खोलने के बाद SHO सस्पेंड, वायरल ऑडियो में कहा था- रिमांड होम गंदी जगह, यहां लड़कियां होती सप्लाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के रिमांड होम की पोल खुद थानाध्यक्ष ने खोली। बेतिया के SHO का एक ऑडियो वायरल हो रहा। जिसमें वह बेतिया के बैरिया में लड़की के कथित अपहरण के मामले में FIR कराने पहुँचे परिजन से कह रहे- “रिमांड होम गंदी जगह होती है। वहाँ लड़कियों को रोज रात में गाड़ियों में भेजा जाता है, नेताओं के साथ सुलाया जाता है। अपनी लड़की को वहां मत भेजो। बेटी वहां जाएगी तो दूसरों के साथ नेता लोगों के साथ लड़कियों को सुलाया जाएगा। रिमांड होम समझता है क्या होता। 14 साल की लड़की को रिमांड होम भेजोगे। लाज शर्म नहीं है।

दरअसल बैरिया थाने में पोस्टेड दुष्यंत कुमार ने एक अपहरण के मामले में बरामद नाबालिग को जबरन परिजनों के साथ भेजने के लिए यह बातें कही। थानाध्यक्ष का ऑडियो सामने आने के बाद मंगलवार को SP ने उनको सस्पेंड कर दिया। जो ऑडियो वायरल हुआ उसमें SHO का कहना था कि लड़की अगर अपनी मर्जी से कोर्ट में मुकड़ गई तो जानते हो क्या होगा। लड़की चली जाएगी पटना वहां गायघाट रिमांड होम में भेजा जाएगा। फिर लड़की 18 साल की हो जाएगी तो नेता लोगों को सप्लाई किया जाएगा। उनके साथ सुलाया जाएगा। लड़की हाथ से निकल जाएगी तो बाद में आकर तुमलोग मेरे पास रोओगे।

बता दें कि घटना 23 मार्च को बैरिया थाने में ही एक नाबालिग का अपहरण हो गया था। अपहरण का आरोप चौकीदार शम्भू साह के पुत्र सुधीर कुमार पर लगा। वहीं छानबीन के बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया। न्यायालय में उसका बयान भी रिकॉर्ड करवा लिया।

हालांकि, लड़की के घरवाले उसे अपने साथ नहीं ले जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस जबरन उसे घर भेजने के लिए दबाव बना रही थी। इस पर बैरिया थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने पीड़ितों से कहा कि चौकीदार के पुत्र पर आरोप है, तो वह चौकीदार का ही पक्ष लेंगे। लड़की के घरवालों ने थानाध्यक्ष का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ आया है। जिसके बाद SHO को सस्पैंड कर दिया गया।

Share This Article