बिहार: लाखों की फिरौती की मांग को लेकर पड़ोस के युवक ने प्रधानाध्यापक के बेटे का किया अपहरण, पुलिस ने ऐसे छुड़ाया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में 10 लाख की फिरौती मांगने को लेकर पड़ोस के ही युवक ने प्रधानाध्यापक के 12 वर्षीय छत्रा का अपहरण किया था। अपहरणकर्ताओं ने मोबाइल से परिजनों से 10 लाख की फिरौती मांगी। अपराधियों ने बच्चे को धमकाने के लिए भी चाकू से गले पर वार किया था। सूचना के महज चार घंटे बाद पुलिस ने अपहृत को लखीसराय के मानिकपुर से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया। इस दौरान तीन अपहरणकर्ता को भी किया गिरफ्तार किया है।

मुंगेर जिला अंतर्गत हेमजापुरा ओपी क्षेत्र के हेमजापुर गांव निवासी प्रधानाध्यापक चुनचुन गोपाल के 12 वर्षीय पुत्र राज गोपाल  रविवार की दोपहर खेलने निकला था। जब देर शाम तक जब गोपाल घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसे यहां वहां ढूंढ़ने कोशिश की पर कहीं पता नहीं चला। पर रात 9 बजे अपहरणकर्ताओं ने फोन पे से उसके बेटे को आजाद करने के एवज में 10 लाख की रंगदारी की मांग की। जिसके बाद परिजनों ने हेमकापुर ओपी में इस बात की सूचना दी। राज गोपाल की मां ने बताया की उसके पति चुनचुन गोपाल लखीसराय के सूर्यगढ़ा में प्राथमिक विधालय कटिहार के प्रधानाध्यक है। उसकी चार बेटी में से एक बेटा राजगोपाल है। जब अपहरणकर्ताओं का फोन आया और 10 लाख की रंगदारी मांगी तो उसके बाद उन्होंने ने थाना को इस बात की सूचना दी।

अपहरण की सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ नंद प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। डीआईओ सेल, के द्वारा  मोबाइल लोकेशन के आधार पर लखीसराय जिला अंतर्गत मेदनीचौकी थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान रात 2 बजे के पास मानिकपुर गांव के एक घर से राज गोपाल को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने महज चार घंटे में छात्र को बदमाशों के जख्मी अवस्था में मुक्त करा लिया। तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया। छात्र के गले में तेज धार हथियार से जख्म के निशान हैं। साथ ही अपहरण में प्रयुक्त बाइक और रंगदारी मांगने वाला दो मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद किया।

एसपी ने इस बात का खुलासा किया कि अपहरणकर्ता और कोई नहीं बल्कि राज गोपाल का 19 वर्षीय दोस्त प्रशांत कुमार ही है जो राज के बगल में पड़ोसी है। जिसने अपने दो साथी लखीसराय जिला के मानिकपुर निवासी दो साथ सुमित कुमार और समीर कुमार के सहयोग से इस अपहरण की घटना को अंजाम दिया। एसपी ने बताया कि रविवार दोपहर ही प्रशांत द्वारा खेलने के बहाने बना राज गोपाल को लखीसराय चला गया था और वहीं से परिजनों से रंगदारी के 10 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। जिसके बाद तकनीकी अनुसंधान और टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने महज 4 घंटे के अंदर अपहृत को आजाद करा लिया।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article