बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बनाये गए इतने केंद्र 

Patna Desk

 

भागलपुर समीक्षा भवन में जिला पदाधिकारी वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा 24, 25 और 26 तारीख को बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 2023 होने वाली है। जिसको लेकर जिले में 46 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इस परीक्षा में 22,155 विद्यार्थी तीनों दिनों की परीक्षा में हिस्सा लेंगे, बीएससी के द्वारा शिक्षक नियुक्ति में पहली बार परीक्षा ली जा रही है।

परीक्षा में कहीं से कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर सभी केंद्र अधीक्षकों और मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। वहीं सभी परीक्षा केदो पर जैमर भी लगाए जाने की बात कही गई है। जिससे कहीं से भी कोई त्रुटि न रह जाए और परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जा सके। वहीं जिला अधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा परीक्षा के दौरान किस तरह से परीक्षा को कंडक्ट करना है इसको लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए।

Share This Article