NEWSPR डेस्क। मुंगेर के जमालपुर प्रखंड स्थित पड़हम पंचायत के वार्ड नं-1 में दो वार्ड सदस्यों के आपसी झगड़े की भेंट चढ़ गई। बिहार सरकार की सात निश्चय के तहत महत्वकांछि नल जल योजना इन दोनों के झगड़े में वार्ड की निरीह जनता पिस रही है।
पूर्व वार्ड सदस्य प्रतिमा देवी के पति रामाधार कुंवर द्वारा निजी स्वार्थ के लिए अपनी ही जमीन पर मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत 7 अप्रैल को पड़हम पंचायत के शिवरामपुर टोला वार्ड नं-1 में योजना संख्या-1/18-19 के तहत 14लाख 99हजार की लागत से 180 घरों के लिए पियाऊ बनवाया गया, परन्तु इस योजना से मात्र 40 घरों को ही जैसे तैसे जोड़ा गया है।
इतना ही नहीं जिन लोगों के घरों को इस योजना से जोड़ा गया उसे साल 2019 से लेकर अबतक एक भी दिन समय पर पानी नहीं मिला है। इस शिद्दत की गर्मी में भी ग्रामीण पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। इस वार्ड की लंबाई NH80 के किनारे लगभग 1 किलोमीटर है। वार्ड के क्षेत्रफल के हिसाब से पियाऊ को वार्ड के बीचों बीच लगवाया जाता तो शायद इस पियाऊ वार्ड के सभी घरों को एकसम्मान पीने का पानी मिलता।
एक सोची समझी साजिश के तहत वार्ड के अंतिम छोर पर एक और वार्ड के दूसरी ओर सीतारामपुर टोला में दूसरा पियाऊ मुखिया, विभाग के कर्मचारी व पदाधिकारी को मेल में लेकर 8 लाख 12 हजार की लागत से योजना बनवाया गया। इस आड़ में जमकर पैसों का बंदर बांट किया गया। इस बात की शिकायत वर्तमान वार्ड सदस्य प्रियंका देवी के पति बब्बन सिंह ने जनवरी में ही अबतक कई बार लिखित रूप से जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को कर चुके हैं। लेकिन इस मामले में कई लोगों की संलिप्तता होने के कारण अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिला प्रशासन के आला अधिकारी मूक दर्शक बन तमाशा देख रहे।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट