NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा अध्यक्ष एकदिवसीय दौरे पर अहले सुबह गया पहुंचे। जहां सबसे पहले उन्होंने प्राचीन विष्णुपद मंदिर गया के गर्भ गृह में पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना मुन्नालाल गोदा के द्वारा संपन्न कराया गया। जबकि विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति द्वारा विजय कुमार सिन्हा का स्वागत किया गया।
इसके बाद विजय कुमार सिन्हा शक्तिपीठ मां मंगला गौरी के दरबार में भी गए। जहां मंदिर के गर्भ गृह में पूजा अर्चना किया। इस दौरान उन्होंने कहा की बिहार के समृद्धि और राष्ट्र की उन्नति के लिए हम लोग प्रार्थना कर रहे। सब का कल्याण हो, यहां मुन्ना लाल गुर्दा के द्वारा पूजा कराया गया, विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के द्वारा उनका स्वागत किया।
बता दें कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष एक दिवसीय कार्यक्रम में गया आए हैं। गया संग्रहालय में बाल युवा संसद कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर करेंगे। इसके साथ ही दोपहर में डीएम के साथ संबंधित अधिकारियों के साथ ही एक बैठक करेंगे।
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट