PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है इस बार राजनीतिक दल उम्मीदवारों के चयन को लेकर हर बारीकियों पर ख्याल रखी जा रही है जिससे जीत पक्की की जा सके. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उम्मीदवार के चयन को लेकर काफी सजग नजर आ रहे हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के सामने डू एंड डाई की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है
तेजस्वी यादव हर हाल में विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं जिसे लेकर के वह काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद सारे सवाल तेजस्वी पर उठाने लगे थे. लिहाजा इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी किसी भी हाल में अच्छे परफॉर्मेंस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. इसे लेकर के राजद चीफ लालू यादव और तेजस्वी सीटों पर पूरा मंथन कर रहे हैं.
पिछली बार जो आंकड़ा था उसे पाने के लिए बीजेपी को छोड़ सभी पार्टियों के विधायकों पर भी नजर रखी जा रही है राजनीति सूत्रों के हवाले से यह खबर है कि इस बार आरजेडी पार्टी से 20 विधायकों का टिकट कट सकता है. पार्टी हर एक बिंदुओं पर नजर रख रही है कि विधायकों की इलाके में कितनी पकड़ है जनता की राय क्या है इन सब बातों पर ध्यान दिया जा रहा है.
सूत्रों की मानें तो इस बार पटना सिवान मधुबनी मुजफ्फरपुर रोहतास खगरिया वैशाली भोजपुर छापर जहानाबाद नवादा मुंगेर लखीसराय के विधायकों का पार्टी टिकट काट सकती है. हालांकि इस पर अभी कोई अधिकारिक फैसला पार्टी की तरफ से नहीं हुआ है.
सूत्रों की माने तो पार्टी ने अपने स्तर से सर्वे करवाया है इस सर्वे में जिन विधायकों का परफॉर्मेंस ठीक नहीं है पार्टी उन्हें इस बार मैदान में उतारने से कतराते हुए नजर आ रही है. वही सूचना यह भी है कि कुछ विधायक पार्टी बदलने के फिराक में भी है. इस सबको देखते हुए पार्टी ने तय किया है कि जो उम्मीदवार इस बार अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. साथ ही जिनकी जनता पर अच्छी पकड़ हो ऐसे उम्मीदवार मिलते ही पार्टी पुराने विधायकों का रिप्लेसमेंट कर सकती है. जो विधायक पार्टी में रहना चाहेंगे उन्हें संगठन के काम में लगाया जायेगा। अब देखना होगा कि आने वाले वक्त में पार्टी क्या फैसला करती है अभी तक पार्टी की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है