NEWSPR डेस्क। गया में एक विधायक की बहन के घर में चोरों ने हाथ साफ किया है। बता दें कि गुरुआ विधायक के बहन के घर में लाखों रुपए की चोरी की गई है। जानकारी के मुताबिक चोरों ने ढाई लाख नगद और लाखों के आभूषण पर हाथ साफ किया है।
रामपुर थाना के शास्त्री नगर मोहल्ले की घटना है। जब घर के सभी सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे। तभी चोरों ने खिड़की तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया। घर का सारा सामान पैसे गहने लेकर फरार होने के बाद खाली बॉक्स बाहर फेंक दिए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस जांच कर रही।
गया से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट