बिहार: वृद्ध महिला के अपहरण और हत्या मामले में लोगों का फूटा गुस्सा, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा में आए दिन हो रही हत्याओं से पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे। 24 अप्रैल के दिन एक वृद्ध महिला का अपहरण कर उसकी हत्या कर शव को जिले के सिलाव थाना क्षेत्र नरहर पुल के नीचे फेंक दिया था। इस मामले को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया। जिसके बाद पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि वृद्ध महिला लालती देवी 24 अप्रैल को अपने घर मंदिलपुर से दवा लेने के लिए बिहार शरीफ के लिए निकली थी। जिसके बाद वह अपने घर नहीं लौटी। परिजनों के मुताबिक लालती देवी का अपना कोई संतान नहीं था। जिसके कारण गांव के ही जगदीश यादव, सुनील यादव, जितन यादव, झौरंगी यादव, इन सभी लोगों की नजर लालती देवी के संपत्ति पर थी।

जब परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो प्रशासन द्वारा आनाकानी कर मामले को दबा दिया। इसके 5 दिन बाद जब परिजन ने ग्रामीणों की मदद से थाने का घेराव किया, तब मामला दर्ज कर शव लाने का आश्वासन दिया और घंटों हुए सड़क जाम से लोगों को हटाया गया। मुखिया व प्रशासन के सहयोग से मामले को शांत कराया गया।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article