NEWSPR डेस्क। सोमवार रात बिहार शरीफ इलाके में हुई बारिश और तेज हवाओं से खेतो में लगी किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। बियाबानी सोहसराय, आशा नगर समेत कई इलाकों के खेतों में लगी सब्जियों को नुकसान पहुंचा है। वहीं सबसे ज्यादा नुकसान खेतों में तैयार धान की फसल को हुआ है।
किसानों का कहना है कि फसल तैयार हो चुकी थी मगर बारिश के कारण उनकी आधी फसल बर्बाद हो चुकी है। जिससे किसानों में मायूसी देखी जा रही है। किसानों का कहना है कि यही हालत सब्जी के फसलों के साथ है। फिलहाल धान की तुलना में सब्जियों को कम नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती |
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा