बिहार: सभी मस्जिदों में कल गूंजेगी अल्लाहुअकबर की सदा, हज़ारों लोग एक साथ करेंगे सजदा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खुशियों के पर्व ईद को लेकर जिले में उल्लास चरम पर है। ईद की विशेष नमाज के लिए मस्जिदों व ईदगाहों की विशेष साफ सफाई व रंगाई पुताई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। भभुआ ,मोहानिया, बबुरा चैनपुर कुदरा, दुर्गावती कीईदगाह की रंगाई पुताई व साफ सफाई का कार्य रविवार को ही पूरा कर लिया गया।

भभुआ स्थित जगजीवन मैदान  में एक साथ तीन हजार से अधिक नमाजी ईद की नमाज अदा कर सकेंगे। ईद को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के भी जरूरी इंतजाम किए हैं। कोरोना संकटकाल के दौरान लगे विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधों के चलते बीते दो वर्षों में ईद की नमाज सामूहिक तौर पर नही हो सकी थी, इस बार कोरोना संकट पर अंकुश लग चुका है। ऐसे में ईद की नमाज को लेकर जरूरी तैयारियां रविवार को लगभग पूरी कर ली गईं।

मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा करने के लिए आने वाले नमाजियों को किसी भी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए व्यवस्थापकों द्वारा जरूरी व्यवस्था की गई है। रविवार को जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों व ईदगाहों की साफ सफाई व रंगाई पुताई का कार्य रविवार को ज्यादातर जगह पर लगभग पूरा कर लिया गया। भभुआ स्थित नमाज़ ईदैन कमिटी के अध्यक्ष शराफत हुसैन नाज़ कैमूरी ने बताया कि ईद की नमाज़ अदा करने करने के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल की जां चुकी है।

मौजूदा समय में भीषण गर्मी पड़ रही है।

नमाज अदा करने वालों की सहूलियत के लिए न सिर्फ टेंट लगवाया जा रहा है, बल्कि शीतल पेयजल की भी व्यवस्था की जा रही है। नमाज अदा करने के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मुबारक मौके पर ज़िले की सभी मसजिदों व ईद गाहो में एक साथ तय समय के अनुसार हज़ारों सर  अल्लाहुअकबर की सदा के साथ सजदा करेंगे और तीस रोज़ भूख प्यास के साथ रोज़े रखने और गरीबों व मजबूरों की मदद करने का शुक्रिया अदा करेंगे।

जानें कहा किस मस्जिद में कितने बजे अदा होगी ईद की नमाज़

भभुआ जगजीवन मैदान-सुबह 8 बजे -हफ़ीज़ मुस्तकीम राइन की एमा मत में-

ईदगाह मस्जिद कचहरी रॉड में 7:30 बजे  मुफ्ती खुर्शीद आलम की

एमा मत में-

दक्षिण मुहल्ला वार्ड नम्बर 15 ,समय 7:30 बजे हफ़ीज़ मुहम्मद तैयब की

एमा मत में-

ईदगाह ऐनुद्दीन बबुरा में सुबह के 7:30 बजे  मौलाना अनायत हसन की

एमा मत में-

ईदगाह चैंपुर में सुबह के 7  बजे  मौलाना सय्यद जमील हुसैन की

एमा मत में-

शाही जामा मस्जिद में सुबह के 7:30 बजे  मौलाना आरिफ हुसैन बुरहनवी की

एमा मत में-

ईदगाह मोहानिया में 7 बजे मौलाना मुहम्मद अंजार आलम की एमा मत में-

कालिया स्टेट की मस्जिद में 7:30 बजे  इमाम जिब्राईल अमीन की

की  एमा मत में- सम्पन्न होगी।

कैमूर भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article