बिहार सरकार की जमीन पर बसे 40 अतिक्रमणकारियों के घरों पर चला बुलडोजर, भारी बल में तैनात थी पुलिस, चालीस गरीब परिवार घरों से बाहर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवगछिया के खरीक पंचायत अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के पास स्थित अंभो गांव में एनएच से सटे बिहार सरकार ( गैर मजरूआ आम) की 360 डिसमिल जमीन पर कई सालों से बसे 40 अतिक्रमणकारियों के घरों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। भागलपुर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशन में अतिक्रमणकारियों द्वारा बिहार सरकार की अधिक्रमित जमीन को मुक्त कराया।

अधिक्रमितजमीन को मुक्त कराने के लिए नवगछिया एसडीओ द्वारा 200 पुलिस बल और 100 महिला पुलिस बल के साथ साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम को प्रतिनियुक्त किया गया था। जेसीबी मशीन से जब घर गिराने की प्रक्रिया शुरू हुई तो कई अतिक्रमणकारी खुद अपने घरों को तोड़कर हटाने लगे। बता दें कि अंभो में एनएच 31 से सटे बिहार सरकार गैर मजरूआ आम की 3 एकड़ 60 डिसमिल जमीन पर तकरीबन 40 गरीब परिवार के लोगों ने बीते कई सालों से पक्का घर बनाकर अवैध निर्माण कार्य कर लिया था।

प्रशासन के नजर में आने पर बिहार सरकार की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर अतिक्रमण वाद चला। तत्कालीन अंचलाधिकारी विनय शंकर पंडा ने सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया अवैध निर्माण कार्य को हटाने को कहा था। अतिक्रमण कारी अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद अतिक्रमणकारी न्यायालय की शरण में गए। कोर्ट से अतिक्रमण मुक्ति का आदेश आने पर प्रशासन को अतिक्रमणकारियों के घरों पर जेसीबी चलाना पड़ा। वहीं खरीक अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि अतिक्रमित भूमि अतिक्रमणकारियों से मुक्त करा ली गयी है।

रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article