बिहार सरकार की शराब बंदी का खुला पोल पूर्वी चम्पारण जिले में शराब पीने से बीमार पांच लोग सदर अस्पताल पहुंचे।

Patna Desk

 

बिहार सरकार की शराब बंदी का खुला पोल पूर्वी चम्पारण जिले में शराब पीने से बीमार पांच लोग सदर अस्पताल पहुंचे जिनका इलाज किया जा रहा है। वही कल देर रात दो लोगो को मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है। सभी बीमार लोग तुरकौलिया थाना के लक्ष्मीपुर गनव के है। वैसे स्वाथ्य विभाग की टीम लक्ष्मीपुर में कैम्प कर रही है। अभी तक इस गांव के एक व्यक्ति की मौत हुई है। जहरीली शराब से हुई मौत औऱ लोगो के बीमार होने की सूचना पर भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना और नगर निगम के उप मेयर लालबाबू प्रसाद सदर अस्पताल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने कहा कि यह सरकार की शराबबंदी नीति की विफलता है।

जिसे दबाने के लिये सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन जुटी रही। पहले स्वास्थ्य विभाग डायरिया की बात कर लोगो को दिग्भ्रमित करती रही लेकिन बीमार पड़ने वाला की संख्या बढ़ने पर सरकार का पर्दा उठाने लगे है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की बात कही। वही सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसएन सिंह ने कहा कि अभी तक सदर अस्पताल में पांच लोग पहुंचे है जो दो दिनों के भीतर शराब पिया था। सभी खतरे से बाहर है इलाज किया जा रहा है। अधीक्षक ने कहा कि कल देर रात दो लोगो को मुजफ्फरपुर भेज गया है।

Share This Article