बिहार सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा 203 प्रतिशत महंगाई भत्ता, पेंशनकारियों को भी मिलेगा लाभ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 203 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है। बिहार सरकार के पेंशनभोगी पूर्व कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। महंगाई भत्ता के साथ एरियर का भी भुगतान किया जाएगा। बिहार सरकार के इस फैसले से हजारों की तादाद में कार्यरत और सेवानिवृत्ता कर्मचारी लाभान्वित होंगे। बिहार के सरकारी कर्मचारी काफी समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे, इस मांग को सरकार ने मान ली है।

बिहार के सरकारी कर्मचारियों वेतन पर 203% महंगाई भत्ता सरकार देने जा रही है। इतना ही नहीं जो सरकारी कर्मी सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उनके पेंशन में भी इसका लाभ मिलेगा। पेंशन में बढ़ी हुई राशि जुड़ जाएगी। वित्त विभाग द्वारा बुधवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए गए हैं। महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई राशि का भुगतान बकाया के रूप में इस साल 1 जनवरी से किया जाएगा। इस बढ़ोतरी के दायरे में वैसे सभी लोग आ जाएंगे जिन्हें छठे केंद्रीय वेतनमान का लाभ मिल रहा है।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा 7 अप्रैल को एक आदेश के माध्यम से केंद्रीय कर्मियों को 203% महंगाई भत्ता देने का फैसला लिया गया था। इससे पहले केंद्र सरकार ने पिछले नवंबर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला किया था। वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान नगद होगा. ट्रेजरी पदाधिकारियों को सरकार ने कहा है कि महालेखाकार या वित्त विभाग के दावा निर्धारण प्राधिकार के पत्र की प्रतीक्षा किए बगैर औपबन्धिक रूप में तत्काल बढ़ी हुई राशि का भुगतान कर दिया जाए।

Share This Article