बिहार सरकार के निवेदन समिति ने सड़क , नल जल एवम वाटर टैंक का किया निरीक्षण।

Patna Desk

 

बिहार विधानसभा की निवेदन समिति टीम ने प्रखंड के सड़क ,नल जल एवम वाटर टैंक सहित अन्य विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया।एवम अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया । टीम के सभापति सह रफीगंज विधानसभा के विधायक मोहम्मद नहलुद्दीन सहित दो अन्य विधायक भी शामिल हुए। सभापति ने बताया कि विधायकों की तीन सदस्यीय समिति है जो क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं की गोपनीय जांच कर जांच रिपोर्ट सरकार को देती है।

प्रखंड में सड़क, नल जल, वाटर टैंक का जांच किया गया। किस तरह से कार्य हो रही है, और विकास कार्यों की जानकारी मांगी गई। यह कार्य एम डी पी एल एस के जी डी कंपनी के द्वारा बनाया जा रहा है। जिसमें ब्लाक परिसर एवं चरकावा विद्यालय में बन रहे वाटर टैंक का निरीक्षण की गई।संवेदक ने बताया की बोरिंग का तीसरा जोन भदवा , गरवा और बनचर में किया जा रहा था जिसे ग्रामीणों ने रोक दिया । जिससे नल जल योजना के कार्य बाधा उत्पन्न हो रही है और कार्य धीमी गति से चल रही है।

Share This Article