बिहार सरकार के मंत्री ने नवनिर्मित बेर्रा बराज और पईन के कार्यों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा ने बुधवार को पटना के मसौढ़ी प्रखंड में बेर्रा ग्राम के स्थित दरधा नदी पर नवनिर्मित बेर्रा बराज और पईन के पुनर्स्थापन कार्य का स्थल निरीक्षण किया। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। बेर्रा बराज का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। जल संसाधन मंत्री ने निरीक्षण के दौरान इस बराज को लोकार्पण के लिए 15 अगस्त से पहले पूरी तरह तैयार कर लेने सहित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जल संसाधन विभाग ने मसौढ़ी प्रखंड में बाढ़ से सुरक्षा और सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दरधा नदी पर बेर्रा बराज का निर्माण कराया है। इसके बायें मुख्य नहर की लंबाई 8 किलोमीटर है, जबकि इससे निस्सृत लघु नहर की लंबाई भी 8 किलोमीटर है। इस महत्वपूर्ण कार्य से मसौढ़ी प्रखंड के महुआ बिगहा गाँव से बढ़नी गाँव तक अनेक गांवों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

वर्तमान में दरधा नदी में उच्चतम बाढ़ की स्थिति में इस चैनल से सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो पाती है, लेकिन बाढ़ अवधि समाप्त होते ही पुनः सिंचाई कार्य बाधित हो जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए इस बराज का निर्माण और 16 किलोमीटर में पईन का पुनर्स्थापन कार्य कराया गया है।

इस महत्वपूर्ण सिंचाई योजना से मसौढ़ी प्रखंड के बेदरी बिगहा, बलैठा, बेर्रा, गेलहा बिगहा, नदौल, बहादुर बिगहा, रेमन, जेलल बिगहा, सगुनी, पकरी, शेखपुरा, गुलरिया बिगहा एवं बोर्नी आदि ग्रामों में लगभग 3187 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जा सकेगी।

बेर्रा बराज योजना के अंतर्गत निम्न कार्य कराये गये हैं:-

– बेर्रा ग्राम के निकट बराज और बायें शीर्ष नियामक का निर्माण।

– बराज के बायें तरफ मुख्य नहर और उससे निस्सृत पईन का कुल 16 किमी लंबाई में पुनर्स्थापन।

– पईन के विभिन्न बिंदुओं पर 30 आउटलेट, 08 फॉल और 09 एकपथीय सेतु का निर्माण।

– बराज के अपस्ट्रीम में 1000 मीटर लंबाई में बॉयें एफलक्स बांध का निर्माण, जिसमें 450 मीटर में बोल्डर पीचिंग का कार्य है।

– साथ ही, 1000 मीटर लंबाई में दॉयें एफलक्स बांध का निर्माण, जिसमें 550 मीटर में बोल्डर पीचिंग का कार्य हुआ है।

– बराज के डाउनस्ट्रीम में 250 मीटर लंबाई में बॉयें गाईड बांध और 250 मीटर लंबाई में दॉयें गाइड बांध का निर्माण।

Share This Article