बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने पटना जू में बने हुए 2 किलोमीटर से अधिक ठंडा रास्ते का किया उद्घाटन…

Patna Desk

 

 

NEWSPR DESK- बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने पटना जू में बने हुए 2 किलोमीटर से अधिक ठंडा रास्ते का किया उद्घाटन। उन्होंने कहा की खासकर इस रास्ते पर पेड़ पौधे विशेष रूप से अधिक लगाकर रास्तों को किया गया है प्राकृतिक रूप से ठंडा।

मंत्री प्रेम कुमार ने कहा की पटना जू में वर्षा वन के पौधे भी अब लोग देख सकते हैं पटना जू में स्थित फ़्रन हाउस में लोगों के लिए हुआ उद्घाटन।वहीं विशेष व्यवस्था से तैयार कर पूरे फर्म हाउस में पानी के फव्वारे लगातार बरसाने के लिए की गई है तैयारी।

वर्षा वन के पौधों को लगातार पानी के फव्वारो के बीच रखने की की गई है फर्न हाउस व्यवस्था।बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए नेचुरल एजुकेशन कैंप 2024 का किया गया उद्घाटन।

वहीं आपको बता दे की अनाथालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह विशेष नेचर एजुकेशन कैंप 2024 का आयोजन किया गया है ताकि अनाथालय में पढ़ने वाले बच्चों को भी पर्यावरण प्रति जागृत किया जा सके।

Share This Article