बिहार सरकार के सभी नए मंत्रियों पर मोदी का जुबानी हमला, बोले-मंत्री आपराधिक छवि से जुड़े हुए हैं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार हो चूका है। सभी मंत्रियों को विभाग भी बांट दिए गए हैं लेकिन अब इस पर पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने असंतोष जताया है। उन्होंने कहा है कि कैबिनेट के लगभग सभी मंत्री आपराधिक छवि से जुड़े हुए हैं।

इनमें कई मंत्रियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। सुशील कुमार मोदी ने बयान जारी कर कहा है कि बिहार के अंदर आज जो कैबिनेट का विस्तार हुआ है, उनमे आपराधिक छवि के लोगों की भरमार है। सुशिल मोदी ने आगे कहा कि लोग इन मंत्रियों के नाम से भी डरते हैं। अब इन्ही लोग को कैबिनेट में जगह दे दी गई है। इसके अलावा सुशील मोदी ने जाती आधारित पद पर भी सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में जब हमारी सरकार थी तो हमनें अतिपिछड़ा समाज से रेनू देवी को डिप्टी सीएम बनाया था तो वहीं दूसरा डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद को बनाया गया था, लेकिन नई सरकार में किसी भी दलित या अतिपिछड़ा को डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया है।

Share This Article