बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन का दावा, हिन्दु हो या मुस्लिम हर भारतीय को अफगानिस्तान से लायेगी सरकार, वहां की हालात को बताया चिंताजनक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने अफगानिस्तान की हालात को चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा कि बहुत कोशिश के बाद भारतीय एम्बेसी के लोगों को लाया जा रहा है। 120 से ज्यादा भारतीय दूतावास और आईटीबीपी के जवान को निकाल लिया गया है। अफगानिस्तान को लेकर पूरी दुनिया में चिंता है , तालिबान जिस तरह की भाषा बोल रहा हैं, वो जमीन नहीं हकीकत से दूर है और भारत सारी स्तिथि पर नजर बनाए हुए हैं। शाहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने कहा कि किसी भी भारतीय को नुकसान नहीं होने दिया है ।
शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में जो भी भारतीय रह रहे हों, वो हिन्दु हों या मुस्लिम, हर व्यक्ति को देश लाया जायेगा। सरकार उन्हें वतन वापस लाने के लिये गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोच में सिर्फ भारतीय रहते हैं कोई जात धर्म नहीं होती है ।

Share This Article