बिहार: सांप के काटने से इलाज के दौरान युवक की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने किया जमकर हंगामा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में सांप के डसने से एक युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गयी। युवक की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल परिसर में जमकर बवाल किया। इस दौरान सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया। हालांकि बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया।

बताया जा रहा कि उचकागांव निवासी राजकुमार गोसाई का 15 वर्षीय बेटा गोरख गोसाई अपने घर की छत पर सोया हुआ था। इस दौरान मध्य रात्रि में छत पर चढ़कर एक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। किशोर के चीखने चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पड़ोसियों के सहयोग से घायल गोरख गोसाई को इलाज के लिए उचकागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

जहां इलाज के क्रम में देर रात उसकी मौत हो गई। किशोर की मौत की सुचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर चिकित्सक के विरुद्ध इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया गया। वहीं सुचना पर मौके पर पहुंची उचकागांव पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों को काफी समझाने के शांत करवाया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है और जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article