बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी,6 चरणों में होगा एग्जाम

Patna Desk

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त से 28 अगस्त तक होना है. इसे लेकर आर्थिक अपराध इकाई डीआईजी मनजीत सिंह ढिल्लों ने जानकारी दी है उन्होंने बताया की 6 चरणों में एग्जाम होना है. जिसे लेकर 38 जिलों के विभिन्न परीक्षा केद्रो पर बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा लिया जाना है.

बता दें कि सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त और अनुशासित परीक्षा हो जिसे लेकर के सभी तैयारियां कर ली गई है. बिहार आर्थिक अपराध इकाई ने परीक्षा माफिया पर नकेल करने की पूरी तैयारी की है सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं, तो वही साइबर सेल की टीम पैनी नजर रखेगी.परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर पुख्ता इंतजाम रहेंगे साथ ही ओएमआर शीट के अलावा पेन पेंसिल की व्यवस्था रहेगी.अभ्यर्थियों की पुख्ता जांच और बायोमेट्रिक मिलन के बाद ही उन्हें प्रवेश मिलेगा.

Share This Article