NEWSPR डेस्क। खबर मधुबनी के खजौली से है। जहां शनिवार को एक सीएसपी संचालक से 6.34 लाख की लूट की गई है। घटना खजौली से सुक्की जाने वाली मुख्य सड़क में सुक्की गांव स्थित धत्ता टोल के पास की है। स्थानीय सरावे ग्राम निवासी अवधेश प्रसाद यादव सुक्की सायफन चौक पर एसबीआई के सीएसपी का संचालन करते हैं।
शनिवार को सुबह दस बजे वे अपनी बाइक से सीएसपी के लिए विदा हुए। रास्ते में एसबीआइ शाखा से 3.84 लाख रुपये उन्होंने निकासी किया घर से 2.50 लाख रुपये वे लेकर विदा हुए थे। रास्ते में बेहटा गांव स्थित दुर्गा मंदिर चौक के पास जैसे ही वे पहुंचे वहां पूर्व से सड़क किनारे एक पान दुकान पर तीन युवक बाइक लगाकर खड़ा था। युवकों की गतिविधि देख उन्हें कुछ शक हुआ। वे बिना रुके आगे बढ़ते गए। वे जैसे ही दुर्गा मंदिर के पास पहुंचे बाइक सवार युवकों ने उन्हें ओवरटेक किया। उनका शक और गहरा गया।
वे आगे हनुमान मंदिर के पास से मुख्य सड़क को छोड़ सुक्की धत्ता टोल की ओर जाने वाली रास्ते की ओर मुड़ गया। उन्हें मुड़ता देख बाइक सवार तीनों लुटेरा भी पीछे लौट आया और ओवरटेक कर उन्हें घेर लिया एक लुटेरा ने उनकी बाइक जमीन पर गिरा दी और रुपये से भरा बैग जो उनकी पीठ पर टंगा था, छीनने लगा। कुछ देर तक दोनों के बीच हाथापाई हुई। लेकिन, हथियार के बल पर अपराधियों ने उनसे रुपये से भरा बैग लूट लिया। सभी अपराधी सुक्की धत्ता टोल से हथियाही-एकडारा के रास्ते भाग निकले।
संचालक अवधेश के अनुसार उनके बैग में एक लैपटॉप, आधा दर्जन एटीएम कार्ड, बैंक का चेक बुक, कुछ ग्राहकों का आधार व पैन कार्ड, कुछ मतदाता पहचान पत्र, उनका ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस, स्कार्पियो का ऑनर बुक एवं सीएसपी का आईडी भी था। तीनों अपराधी 20 से 25 आयुवर्ग के बताए जा रहे हैं। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट तो अन्य दो ने मास्क पहन रखा था।