News PR Live
आवाज जनता की

बिहार स्थापना दिवस के मौके पर जिले के जगजीवन स्टेडियम में कवि सम्मेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार हुआ आयोजन, कलाकारों ने जमकर लुटा वाहवाही।

- Sponsored -

- Sponsored -

 

- Sponsored -

- Sponsored -

बुधवार को कैमूर जिले में बिहार स्थापना दिवस मनाया गया। इसक मौके पर भभुआ शहर के जगजीवन स्टेडियम में कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला व पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के उदघाटन के बाद मनमोहक बिहार गीत गाया गया। बिहार गीत के बाद बच्चों द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गयी। इसके बाद कार्यक्रम का आगाज किया गया। इसके बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में कवि शाहरूख फारूकी जबरदस्त अपनी प्रस्तुति देते हुए कहा कि “ दिन धर्म इमान की बातें करते हैं, गीता और कुरान की बात करते हैं वो करते हैं रूस और अमेरिका की बात हम तो हिंदुस्तान की बात करते हैं, आन वाले हैं शान वाले हैं हम तिरंगा निशान वाले हैं”, जिसकी दुनिया मिसाल देती है। कवि पूनम श्रीवास्तव ने “ दिल में अपने तुम्हारे ही गम रख लिया, हमने उल्फत का तेरी भ्रम रख लिया, तुम अंधेरे बिछाते रहे राह में इसलिए मैंने पूनम नाम रख लिया की प्रस्तुति दी। इसके बाद रामगढ़ प्रखंड की रहनेवाली स्थानीय गायिका तनु यादव ने अपनी हारमोनियम के माध्यम से अपनी सूरों से ऐसा समै बंधा कि लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए।

तनु यादव ने श्याम तेरी वंशी पुकारे राधा नाम, हम कथा सुनाते है श्रीराम की, मंगल भवन अमंगल हारी जैसे ही गीतों मनमोहक प्रस्तुति देकर मौजूद लोग मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कार्यक्रम में लोक गीत गायक गुड्डु कुमार गूंजन भक्ती गीत और हिंदी गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद गजल गायक राजू सिंह ने गजल की प्रस्तुति दी कर समा बांध दिया। इसके बाद एक से बढ़कर के प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दिया गया। इस दौरान जगजीवन स्टेडियम में खचाखच भीड़ जुटी रही। इस अवसर डीएम ने समस्त जिलावासियों को बिहार दिवस की हार्दिक बधाई दिया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.