बिहार: हथियार की नोक पर नौ लाख की लूट, एक राउंड फायरिंग करते हुए भागे अपराधी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। फारबिसगंज में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट से नौ लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। लूट के समय अपराधियों ने एक राउंड फायरिंग भी की। घटना की जानकारी मिलते ही फारबिसगंज थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु दल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी में जुट गए।

वहीं पीड़ित कर्मी अनुज कुमार झा ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वो जुम्मन चौक स्थित आशा पेट्रोल पंप के सामने अपनी कंपनी से कलेक्शन का नौ लाख रुपया लेकर एसबीआई शाखा में जमा करने को निकला था। तभी दो हथियारबंद अपराधी मेरा रुपयों से भरा बैग छीनकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। दोनों ब्लॉक ऑफिस की ओर भाग निकले।

सूचना के बाद मौके पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। रांची की कंपनी रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के कलेक्शन एजेंट पीड़ित भदेश्वर वार्ड संख्या-4 निवासी अनुज कुमार झा ने बताया कि उनकी कंपनी विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनी के पैसे का कलेक्शन कर बैंक में जमा करने का काम करती है। इसी कड़ी में तीन कंपनियों से करीबन नौ लाख रुपये का कलेक्शन किया गया था।

बताया कि कार्यालय से रुपया लेकर बाइक पर सवार होकर सुभाष चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में पैसे जमा करने के लिए बढ़ ही रहा था कि पैदल दो बदमाशों ने पहले उनके हेलमेट पर मारा और फिर हाथ पर मारकर बाइक और बैग छीन कर भाग गया। इस घटना से आसपास के लोगों में असुरक्षा की भावना पनपने लगी है। लूट की घटना की सूचना मिलते ही अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

वहीं मौके पर उन्होंने बताया कि जिन अपराधियों द्वारा कलेक्शन एजेंट से नौ लाख रुपया और बाइक लूटा गया था। उस बाइक को बरामद कर लिया गया है। जल्द ही इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस को एक खाली खोखा और एक जिंदा कारतूस भी मिला है। जो दहसत फैलाने के लिए अपराधियों द्वारा फायरिंग करने के दौरान गिर गया था।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article