बिहार: हाई टेंशन तार की चपेट में आने से झुलसा युवक, काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा, लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर औरंगाबाद से है। जहां के बिशुनपुर झारखंड सीमा के पास से ग्यारह हजार वोल्ट की तार के चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया है। जख्मी युवक की पहचान रफीगंज थाना क्षेत्र के राजा बीघा गांव निवासी राजेश दास के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक घायल युवक हलुवाई के काम करता है और एक शादी समारोह में डीजे लदे वाहन पर बैठकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। इसी इसी दौरान सड़क पर झूल रहे हाई वोल्टेज तार में आकर पीछे की ओर गिर गया और डीजे आगे बढ़ती चली गई। बाद में कुछ राहगीरों ने सड़क के ऊपर गंभीर रूप से जख्मी एवं बेहोश स्थिति में देखकर स्थानीय लोगों ने नवीनगर मगध मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है। इस संबंध में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी के बारे में सूचना प्राप्त हुई है। परिजनों को सूचना दी गई है परिजनों के सूचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article