बिहार: DTO कार्यालय में बड़े बाबू काम कराने के नाम पर कर रहे वसूली, वीडियो वायरल, काम पूरा करने के लिए मांग रहे मोटी रकम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। यह वीडियो भागलपुर के जिला परिवहन कार्यालय के बड़े बाबू शंभू मंडल का बताया जा रहा। वीडियो में बड़े बाबू किसी कार्य को करने के नाम पर मोटी रकम की वसूली कर रहे।

मोटी रकम लेने के बाद एक सप्ताह में सारा कार्य करके देने की बात हो रही और शेष राशि काम होने के बाद लेने की बात की जा रही। भागलपुर डीटीओ कार्यालय के बड़ा बाबू शंभू मंडल का कार्यालय डीटीओ कार्यालय के आमने सामने है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिला परिवहन कार्यालय में कार्यालय के बाहर बरामदा पर तो सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है लेकिन बड़ा बाबू के कार्यालय के अंदर में एक भी कैमरा नही लगा है। सवाल यह उठता है कि कैमरा सिर्फ जनता के लिए लगाया गया है, या फिर भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भी लगाया जाना चाहिए।

वहीं जिला परिवहन विभाग के बड़े बाबू शंभू मंडल का एक वीडियो वायरल हो रहा। जिसमें कार्य करने के नाम पर कुल 4000 रुपए नजराना के तौर पर लिया गया, एक सप्ताह के अंदर काम हो जाने की बात कही और बाकी रुपए काम होने के बाद देने को कहा। कुछ दिन पूर्व ही पटना जिला परिवहन कार्यालय में दलालों द्वारा कार्य कराने की बात प्रकाश में आया था। वहीं अब भागलपुर जिला परिवहन कार्यालय में लाइसेंस बनाने ,फिटनेस कराने के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही। जो व्यक्ति पैसा नहीं दे पाते उनको जिला परिवहन कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता लेकिन लोगों का कार्य नहीं होता है। हालांकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता।

रिपोर्ट:-शयामानंद सिह भागलपुर

Share This Article