बिहार NDA में खींचतान की बात पर ललन सिंह ने मुस्कुरा कर कह दिया ऐसा, जानिए उनका बयान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सियासत दिन व दिन गरमा रही। ऊपर से जदयू और बीजेपी के बीच मची खींचतान को लेकर भी माहौल थोड़ा गरम है। इसी बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बातचीत की। उनसे जब पूछा गया कि बिहार एनडीए में सब ठीक है या नहीं। इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि अभी तक तो सब कुछ ठीक है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना पर कोई सियासत नहीं हो रही। जातीय जनगणना समय की मांग हैं और समय की माँग के आधार पर यह होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग कयास लगाने वाली हर चीज पर कयास ही लगाते हैं। इन चीजों में कोई भी क्या कयास लगा सकता। जवाब दीजिएगा। ये समय की मांग है और जातीय जनगणना होनी चाहिए।

लालू यादव पर सीबीआई की रेड पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा की यह तो सीबीआई बताएगी ना रेड क्यों की गई। इससे जेडीयू और आरजेडी की नजदीकियों से कोई लेना देना नहीं हैं। CBI बेहतर जानती होगी कि वह रेड क्यों कर रही। इससे पार्टियों का कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि इस मैटर पर नीतीश कुमार ने भी ऐसा ही जवाब दिया था।

Share This Article