बिहार – SSP ने महिला इंस्पेक्टर को मास्क चेकिंग को लेकर लगाई फटकार , ऑडियो वायरल…

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR DESK – BIHAR – ड्यूटी पर तैनात मास्क को लेकर महिला इंस्पेक्टर को स्पेशल मास्क चेकिंग में ही लगाया गया था इसी बीच एसएसपी और महिला इंस्पेक्टर की बातचीत का ऑडियो वायरल होने लगा.

आपको बता दें कि एसएसपी और महिला इंस्पेक्टर की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के मामले की जांच एएसपी सिटी पूरण झा करेंगे जांच के लिए एसएसपी ने एएसपी सिटी को आदेश दिया है एएसपी सिटी ने कहा कि मंगलवार को महिला पुलिस इंस्पेक्टर का बयान वह रिकॉर्ड करेंगे उनसे पूछा जाएगा कि बड़ी अधिकारी के साथ बातचीत का ऑडियो कैसे वायरल हो गया है.

आपको बता दें कि महिला इंस्पेक्टर घंटाघर के पास मास्क चेकिंग करती दिखी एसएसपी ने उनसे सिर्फ मास्क चेकिंग अभियान में ही लगाया है इसको लेकर ही एसएसपी ने उनसे कहा था कि इसमें तेजी लाएं क्योंकि रोजाना चालान बहुत कम कट रहे हैं इसको बढ़ाने की बात कहने पर महिला इंस्पेक्टर ने झंझुआते हुए कहा कि लोग जुर्माना नहीं देना चाहते हैं.

इसके अलावा महिला इंस्पेक्टर ने यह भी कहती सुनाई दे रही है कि सीटीएस में मेरा ट्रांसफर के लिए उनके आवेदन को फॉरवर्ड कर दिया जाए क्योंकि उन्हें पढ़ना अच्छा लगता है वरीये अधिकारी की बातचीत को मोबाइल में रिकॉर्ड कर इसे किस तरीके से वायरल किया जा रहा है जिस को गंभीरता से लिया गया है और जांच बैठाई गई है महिला इंस्पेक्टर का पति भी दरोगा है.

Share This Article