भागलपुर में आज बिहुला विषहरी प्रतिमा का भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाला गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई, वही भागलपुर में बिहुला विषहरी की 50 से अधिक संख्या में प्रतिमा है देखी गई जो तकरीबन 12:30 बजे भागलपुर स्टेशन चौक पर पहुंच गया पहले प्रतिमा परवर्त्ति की स्टेशन चौक से शुरू होकर सुजानगंज बाजार खलीफाबाग चौक कोतवाली चौक नया बाजार चौक आदमपुर छोटी खंजरपुर बड़ी खंजरपुर होते हुए मुसहरी विसर्जन घाट पहुंच रही है जहां प्रतिमा के विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, विसर्जन घाट पर अस्थाई तालाब बनाए गए हैं तालाब में लोहे के वेरीकेटिंग की व्यवस्था की गई है वहीं पंपिंग सेट से पानी भरा गया है जहां सभी प्रतिमाओं को एक-एक कर विसर्जित किया जा रहा है, विसर्जन शोभायात्रा को लेकर शहर के कई ट्रैफिक रूट को डायवर्ट भी किया गया है इसके अलावा शोभा यात्रा के दौरान बिजली विभाग के द्वारा लोगों को सूचित भी कर दिया गया है कि विसर्जन के दौरान शहर की बिजली काटी जाएगी। पूरे विसर्जन शोभा यात्रा में निगरानी के लिए मनसा विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति के स्टॉल भागलपुर स्टेशन चौक और विसर्जन घाट पर बनाए गए हैं जहां से विसर्जन शोभा यात्रा की मॉनिटरिंग की जा रही है, इसको लेकर मनसा बिसहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष भोला मंडल ने कहा कि सभी प्रतिमाओं को कतारवद्ध कर लिया गया है और बारी-बारी से काफी ढंग से प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा है वही मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा सभी मंदिर के मठाधीश को अनुशासन में रहकर विसर्जन करने का आदेश भी पारित कर दिया गया है वहीं सुरक्षा के मद्देनजर खुद एसडीएम धनंजय कुमार ने कमान संभाल रखा है वह अपने दल बल के साथ सुरक्षा को लेकर काफी सजग दिख रहे हैं उन्होंने कहा कि विसर्जन शोभायात्रा में किसी तरह की कोई परेशानी ना आए इसके लिए हम लोगों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं साथ ही वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी कैमरे से भी मॉनिटरिंग की जा रही है, साथ ही असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने के लिए हमारी विशेष टीम भी काफी सजग है। विसर्जन शोभा यात्रा भागलपुर के स्टेशन चौक से प्रारंभ हुआ जहां मनसा विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा कमेटी के लोगों ने बिहुला विशहरी की प्रतिमा का आरती किया गया और हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को आगे बढ़ाया जिसमें शहर के कई गणमान्य शिक्षाविद समाजसेवी के अलावे सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।