बीच बाजार में युवक के साथ जमकर मारपीट, अस्पताल में भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया में शेरघाटी के राम मंदिर स्थित बाजार करने आए युवक के साथ दो लोगों ने जमकर मारपीट की। जिसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल होने के बाद उसे शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मारपीट की घटना का कारण पता नहीं चल पाया है। इधर, घायल युवक को शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी देते हुए घायल युवक उज्जवल कुमार ने बताया कि वह बाजार गया था तभी दो युवकों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे सिर में गहरी चोट आई है, घायलों को इलाज के बाद गया मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article