सहरसा से दिल्ली जा रही स्पेशल ट्रेन बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर रोक दी गई। मालगाड़ी क्रॉस होने के बाद यात्री ट्रेन चलने का इंतजार करते रहे। एक घंटा गुजर गया दूसरा घंटा भी गुजरने को था तो यात्री पूछताछ करने लगे।
जब यात्रियों ने हंगामा किया तो इस पर बताया गया कि ड्राइवर और गार्ड की ड्यूटी का समय समाप्त हो गया था और वह चले गए। ऐसे में करीब 2500 यात्री फंस गए। यात्रियों का आक्रोश फूटा और जमकर हंगामा हुआ। जब इस पुरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई तो गोण्डा से ड्राइवर व गार्ड भेजे गए। इस दौरान करीब साढ़े तीन घंटे तक यात्री भूख-प्यास से परेशान रहे। शाम 4.50 बजे ट्रेन रवाना की गई। अब इसपर कई तरह के सवाल उठ रहे है।